Haryana News Family ID : हरियाणा में फैमिली आईडी को लेकर एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा पहचान पत्र में एक ऐसा अपडेट आया हुआ है जिसे जानना आप सभी के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है। बात अच्छी है एक ऐसा अपडेट है जिससे राज्य के लोगों को खूब सारा फायदा होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार पहचान पत्र में बेरोजगार युवाओं तथा गृहणियों के लिए एक नया विकल्प जोड़ दिया गया है। जो बेरोजगार युवा सक्षम युवा योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें यह बदलाव अपनी फैमिली आईडी में करवाना ही होगा। इसके बाद ही वह सक्षम योजना का फायदा उठा सकते हैं। इससे शिक्षित बेरोजगारों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।
इन सेवाओं को भी जोड़ा गया है फैमिली आईडी में
दरअसल सरकार ने काफी सारी सरकारी योजनाओं को फैमिली आईडी से जोड़ दिया है। जैसे की जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, शादी पंजीकरण, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र और हरियाणा निवास प्रमाण पत्र आदि सेवाओं को फैमिली आईडी से जोड़ा जा चुका है। अगर किसी परिवार को कोई सरकारी योजना का फायदा उठाना है तो वह फैमिली आईडी से आवेदन कर सकता हैं।
इसके साथ ही परिवार पहचान पत्र को विधवा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना से जोड़ा जा चुका है। बेरोजगार युवकों को सक्षम योजना के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता को लेना चाहते हैं तो उन्हें अपना फैमिली आईडी अपडेट करवाना होगा। घर पर रहने वाली महिलाओं के लिए भी कुछ विशेष योजनाएं चलाई गई है जिसे फैमिली आईडी से जोड़ा जा रहा है, इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए उनको भी अपना फैमिली आईडी को अपडेट करवाना होगा।