HSSC CET : हरियाणा में नई CET परीक्षा की डेट को लेकर एचएसएससी काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है। हालांकि अभी तक एचएसएससी CET परीक्षा को लेकर कोई भी ऑफिशियल तारीखे देने में असफल रहा है। अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि पहले CET पॉलिसी में संशोधन किया जाएगा उसके बाद ही नए CET परीक्षा व उसके फार्म संबंधी जानकारी दी जाएगी।
क्या हो रहा है CET पॉलिसी
दरअसल सरकार CET पॉलिसी में संशोधन कर लेती है उसके बाद ही परीक्षा के लिए अधिसूचना पत्र जारी किया जाएगा। CET पॉलिसी में मुख्य रूप से आर्थिक मानदंड के अंक हटाए जाने तथा उम्मीदवारों की शॉर्ट लिस्टिंग को लेकर फैसला लेना अभी बाकी है। इस पर कमेटी बार-बार मीटिंग बैठा कर चर्चा कर रही है लेकिन अभी तक कोई भी अहम फैसला नहीं लिया गया है आपकी जानकारी के लिए बता दे की सरकार आर्थिक मंडे दंड के अंक इसलिए हटा रही है क्योंकि हरियाणा हाई कोर्ट ने इन्हें संविधान के विरुद्ध माना था।
मेंस परीक्षा के लिए बुलाए जाएंगे 8 गुना उम्मीदवार
एचएसएससी CET पॉलिसी सॉल्व संशोधन के लिए की गई कमेटी ने मेंस परीक्षा के लिए 8 गुना अभ्यर्थियों को बुलाने के लिए सहमति दे दी है लेकिन अभी भी इस फैसले पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनिक की मोहर लगाना बाकी है। साथ ही इस फैसले पर एचएसएससी तथा सीएमओ के सभी अधिकारियों ने अपनी सहमति दे दी है।
इससे पहले हमें CET में चार गुना अभ्यर्थियों को ही सभी ग्रुपों के लिए बुलाया जाता था। इस क्वालीफाई फार्मूले से लगभग सभी ग्रुपों में उम्मीदवार रिपीट होने लग रहे थे। इससे नए उम्मीदवारों को मौका नहीं मिल पा रहा था। इसीलिए इस पॉलिसी में संशोधन करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
CET क्वालीफाई का दिया गया था सुझाव
उम्मीदवारों द्वारा CET को क्वालीफाई करने का सुझाव आयोग को दिया गया था कि हालांकि आयोग ने CET क्वालीफाइंग करने का सुझाव मान लिया था लेकिन सीएमओ ने भीड़ परीक्षा में भीड़ ज्यादा होने का हवाला डेकरी से खारिज कर दिया था। लेकिन अंत में 8 गुना अभ्यर्थियों को बुलाए जाने पर आयोग और सरकार दोनों ने अपनी-अपनी सहमति दे दी है।