School Winter Vacation 2025 : मौसम विभाग ने उत्तर भारत के राज्यों के मौसम की भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि यहां ज्यादा ठंड शुरू होने वाली है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कई राज्यों ने स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां शुरू कर दी है। मौसम में हर रोज सुखा पाला तथा धुंध देखने को मिल रही है।
मौसम विभाग द्वारा बढ़ती ठंड का अलर्ट जारी होने के बाद कई राज्यों के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं। जम्मू कश्मीर, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां शुरू कर दी गई है।
कब तक रहेंगे स्कूल बंद
मध्य प्रदेश सरकार ने घोषणा कर जानकारी दी है कि राज्य के सभी स्कूलों में 31 दिसंबर 2024 से शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा तथा यह शीतकालीन अवकाश 4 जनवरी 2025 तक चलने वाला है। इसके साथ ही 5 जनवरी 2025 को रविवार रहेगा तो स्कूल 6 जनवरी 2025 को फिर से खुल जाएंगे।
पंजाब सरकार ने भी बढ़ती ठंड के कारण घोषणा की है कि राज्य के सभी स्कूलों में 24 दिसंबर 2024 से शीतकालीन अवकाश शुरू कर दिया गया है तथा यह शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर 2024 तक ही है। पंजाब में 1 जनवरी 2024 से स्कूल फिर से सामान्य रूप से खुल जाएंगे।
जम्मू कश्मीर राज्य में शीतकालीन अवकाश कक्षा 5 तक 10 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक जारी रहेगा, जबकि कक्षा 6 से लेकर 12 तक के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां 16 दिसंबर से 28 फरवरी 2025 तक रहेगी।
छत्तीसगढ़ राज्य में 6 दिन की छुट्टियां की गई है 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक छुट्टियां जारी रहेगी इसके साथ ही 29 दिसंबर को रविवार की भी छुट्टी रहेगी 30 दिसंबर से स्कूल फिर से खुल जाएंगे। वही रायपुर केंद्रीय विद्यालयों में 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक का शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।
यहां भी जल्द होगी छुट्टियों की घोषणा
दिल्ली हरियाणा राजस्थान तथा बिहार के स्कूलों में भी सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा जल्द की जा सकती है। अभी तक इन राज्यों की सरकारों सरकार द्वारा छुट्टियों को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की गई है। हर रोज ठंड पिछले दिन से अधिक हो रही है इसीलिए कभी भी छुट्टियों की घोषणा की जा सकती है।
यहां के स्कूल भी हुए बंद
ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद के पांचवी कक्षा तक के सभी स्कूलों को बढ़ते प्रदूषण के कारण बंद कर दिया गया है। बोर्ड कक्षाएं 10वीं तथा 12वीं को छोड़कर बाकी अन्य सभी कक्षाएं हाइब्रिड मोड में चलेगी।