Winter Holidays

Winter Holidays : स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से शुरू हो सकती है सर्दियों की छुट्टियां

School Winter Holidays  2025 : उत्तर भारत में ठंड का मौसम अपनी जोरों से दस्तक दे चुका है। पिछले कुछ दिनों से ठंड के साथ-साथ कोरे का भी रूप देखने को मिल रहा है। बढ़ती ठंड के कारण स्कूली बच्चे भी सर्दियों की छुट्टियों का इंतजार कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की ज्यादा ठंड के कारण छोटे बच्चों की छुट्टियां पहले से ही चल रही है।

हरियाणा सरकार राज्य के स्कूलों में ठंड को लेकर कुछ ना कुछ एडवाइजरी जारी कर रही है। मौसम विभाग ने भी भविष्यवाणी कर सेट नहर का अलर्ट जारी कर दिया है। इस स्थिति में अभी और भी ज्यादा ठंड देखने को मिलने वाली है। अभी यह तो कंफर्म हो गया है कि स्कूली बच्चों की छुट्टियां दिसंबर महीने से शुरू हो जाएगी।

इस दिन से शुरू हो सकती है सर्दियों की छुट्टियां

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा सरकार तथा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से सर्दियों की छुट्टियों को लेकर अभी कोई भी ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक बच्चों की सर्दियों की छुट्टियां दिसंबर के अंतिम सप्ताह के साथ शुरू हो सकती है।

अब छुट्टियों के बहुत ही काम दिन रह गए हैं। अगर जैसे ही ठंड और ज्यादा पढ़ने लग जाती है तो कभी भी छुट्टियों की घोषणा की जा सकती है। इसी को देखते हुए सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों के प्रशासनों ने भी संभावित छुट्टियों के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।

आपको हम फेस से बता देना चाहते हैं कि अभी तक सर्दियों की छुट्टी की घोषणा को लेकर कोई भी सरकारी घोषणा नहीं की गई है। हालांकि मौसम में ठंड की वजह से बार-बार परिवर्तन हो रहा है ऐसे में छुट्टियां का फैसला कभी भी लिया जा सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि सर्दियों की छुट्टियां 25 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 10 जनवरी 2025 तक पड़ेगी। सर्दियों की छुट्टियों के अंतिम दिनों में अगर ठंड काफी ज्यादा रहती है तो छुट्टियों को आगे बढ़ाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *