ECHS Panchkula Vacancy

ECHS Panchkula Vacancy 2025: चपरासी और सफाई वाले के पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन

ECHS Panchkula Vacancy 2025: हरियाणा में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी आ चुकी है जी हां ECHS पंचकूला ने विभिन्न पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इस भर्ती में चपरासी और सफाई वाले के पद शामिल किए गए हैं.

ECHS Panchkula Vacancy 2025 Important Date

ECHS पंचकूला में भारती के लिए आवेदन फार्म शुरू हो चुके हैं जो भी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहता है वह फटाफट अपना आवेदन कर दे. ECHS पंचकूला में आवेदन शुरू होने की तिथि 7 जनवरी 2025 थी तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2025 ते की गई.

ECHS Panchkula Vacancy Age Limit

इस सरकारी भर्ती के फॉर्म भरने के लिए किसी भी जाति के उम्मीदवार से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाने वाला है. इस भर्ती में उम्मीदवार की कम से कम आयु 18 वर्ष तय की गई है तथा अधिकतम आयु 53 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. ECHS पंचकूला द्वारा निकाली गई सफाई वाले तथा चपरासी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम आठवीं पास होना आवश्यक है.

Read More: Haryana CET Notification 2025 : सरकार ने नए सीईटी के लिए जारी की अधिसूचना

ECHS Panchkula Vacancy Selection Process

ECHS पंचकूला के अनुसार इस भर्ती के द्वारा सिलेक्ट किए जाने वाले उम्मीदवारों को 16800 पर मंथ सैलरी दी जाएगी. इस भर्ती में चयन इंटरव्यू मेडिकल एग्जामिनेशन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा.

ECHS Panchkula Vacancy 2025 Application Form

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को ECHS पंचकूला की ऑफिशल वेबसाइट echs.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद उम्मीदवार को सरकारी साइट से ECHS Panchkula Vacancy 2025 आवेदन फार्म को डाउनलोड करना होगा तथा इस फॉर्म को भरकर ECHS पंचकूला के पते पर भेज देना है.

इस तरह आप बड़ी आसानी से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

Abhishek Mehroliya

I have 5 years experinced in Digital media. My work in these websites - haryanapress.com, haryanaekhabar.com, timesbull.com, rewarilive.in, todaysamachar.in and more websites.

View all posts by Abhishek Mehroliya →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *