Haryana New District : हरियाणा में जल्द ही 5 नए जिले बनने वाले है। इसके लिए राज्य के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार की अध्यक्षता में कैबीनेट सब कमेटी की मीटिंग हुई है। कैबीनेट सब कमेटी ने महत्वपूर्ण निर्णय भी किए है। नए जिले बनाने के लिए कुछ कागजात तथा सिफारिश की भी जरूरत होती है।
हरियाणा में जल्द बनगे ये 5 नए जिले
प्राप्त मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा में जल्द ही हांसी, असंध, गोहाना, सफीदो और डबवाली को जिला बनाया जाने वाला है। हरियाणा में नए जिले बनाने के लिए आधे से भी ज्यादा काम पूरा कर लिया गया है। नई तहसील,उप तहसील और उपमंडल के लिए भी विचार किया जा रहा है।
फिलहाल हरियाणा में नए जिले बनाने के प्रस्ताव को कैबिनेट सब कमेटी में पेश किया गया था। हालांकि कैबिनेट सब कमेटी ने बताया है कि नए जिले बनाने के लिए अभी भी कई सारे कागजात की कमी है। इसीलिए कैबिनेट सब कमेटी ने टाइम देते हुए अधूरे कागजात को बनवाने के लिए कह दिया है।
प्रदेश की कैबिनेट सब कमेटी ने फैसला लिया है कि राज्य में नए जिले उपमंडल उप तहसील तथा नई तहसील बनाने के लिए जिला उपायुक्तों की सिफारिश से जरूरी है। साथ ही ब्लॉक समिति प्रस्ताव संबंधित विधानसभा विधायक का प्रस्ताव तथा नगर पालिका या नगर निगम का प्रस्ताव उनके लिए अनिवार्य कर दिया है। बता दे कि इन तीनों प्रस्ताव तथा डीसी की सिफारिश के जरिए ही ये सब जिला बन सकेंगे।
मानेसर तथा पटौदी को जिला बनाने की मांग
हरियाणा में वर्तमान में कुल 22 जिले हैं। कुछ समय पहले गुरुग्राम से मानेसर तथा पटौदी को अलग करके जिले बनाने की भी मांग की जा रही थी। हालांकि अभी तक ऐसा कोई प्रस्ताव कैबिनेट सब कमेटी तक नहीं पहुंच पाया है। इसीलिए फिलहाल मानेसर तथा पटौदी को जिला बनाने की कोई भी गुंजाइश नहीं है।
कमेटी ने छोटे-छोटे निर्णय भी किए
कैबिनेट सब कमेटी के निर्णय के मुताबिक महेंद्रगढ़ जिले के मंडोला गांव को उप तहसील सतनाली में शामिल किया जाएगा तथा रेवाड़ी जिला के गांव बेरली कला को उप तहसील पहलावास से निकालकर रेवाड़ी तहसील में शामिल किए जाने के प्रस्ताव पास कए दिया है। इसी तरह जिला यमुनानगर के गांव गुन्दियाना को तहसील रादौर से निकालकर उप तहसील सरस्वती नगर में शामिल करने के बारे में निर्णय लिया गया है।